मिथिला हिन्दी न्यूज :- किशनगंज के सरकारी स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी रविवार से बदलकर शुक्रवार करने के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले पर अब भाजपा नेता, बेगूसराय से सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी शरिया कानून जैसा है. एक समान रविवार को छुट्टी होनी चाहिए. हालांकि सभी पार्टियों के नेता इसको लेकर अपने पक्ष में बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है.बिहार के किशनगंज जिले के 19 सरकारी स्कूलों ने मनमाने ढंग से रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को बदलकर शुक्रवार कर दिया है. जबकि सरकार के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. जिसके बाद सरकार के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले में किशनगंज के डीईओ से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं वहां जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट की मांगी की जा रही है. साथ ही विजय कुमार ने कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं, और मामले की जांच की जा रही है. कुछ कहकर या कुछ लिखकर, उर्दू स्कूल या उर्दू संस्थान नहीं बन सकते हैं, स्कूल उसी श्रेणी में रहेगा, जिस श्रेणी में यह सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. सबकी अलग-अलग नियमावली है. संस्कृत विश्वविद्यालय की तुलना उर्दू स्कूल से किए जाने पर बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मदरसों की तुलना संस्कृत से नहीं। उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय एक स्वायत्तशासी संस्था है। उसमें अपना सिनेट है और सिंडीकेट है। वहीं, उर्दू स्कूल राज्य सरकार चलाती है। यहां राज्य में लागू किए जाने वाले ही नियम लागू होंगे। वहीं, संस्कृत विश्वविद्यालय में क्या होगा उसके नियम क्या तय किए जाएंगे वो संस्था तय करती है।