सोनपुर। बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रहे नरेंद्र सिंह के निधन पर उनके समधियान सोनपुर के बर्बरता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर नरेंद्र सिंह के समधी वरिष्ठ अधिवक्ता सह भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने कहा कि नरेंद्र बाबू जैसा व्यक्तित्व और कृतित्व का होना संभव नहीं
है बिहार की राजनीति में युगो युगो तक नरेंद्र बाबू अपने वसूल है और सिद्धांतों के लिए जाने जाते रहेंगे कभी भी उन्होंने आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया जिन लोगों को सत्ता की कुर्सी पर बैठाया उन लोगों से भी अगर भावना का ठेस लगा तो सत्ता को ठोकर मार दी। ओम कुमार सिंह ने नरेंद्र सिंह के निधन को व्यक्तिगत व पूर्णिया क्षति बताते हुए कहा कि नरेंद्र बाबू के दिखाए आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस अवसर पर कुवर दीप कुमार सिंह,राम विनोद सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह,राजन सिंह,गणेश जी,कृष्ण सिंह, आशीष कुमार, जितेन्द्र,युवराज सिंह, राज सिंह, ऋतुराज सिंह फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अनूप नारायण सिंह बिहारी हेल्पलाइन के अश्वनी कुमार सिंह बजरंग दल के दीपक कुमार सिंह हिंदू महासभा के मनीष कुमार सिंह,विवेक पप्पू बाबू लालगंज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।