संवाद
जाले। थाना क्षेत्र के चंदौना गांव में चाकू मार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बीते शुक्रवार की देर शाम की बताई जाती है। घटना के बावत घायल रामवृक्ष मुखिया के पिता गेना मुखिया ने जाले थाना में रेवढ़ा पंचायत के बर टोला निवासी दो युवक मुकेश पटेल एवं हीरा पटेल को प्राथमिकी आरोपी बनाया है। पुलिस को दिए प्राथमिकी आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र रामवृक्ष मुखिया रेवढ़ा चौक की ओर बल्ब खरीदने जा रहा था कि रास्ते में उक्त आरोपी रोक कर गाली देने लगा मना करने पर मुकेश ने पीछे से पकड़ लिया एवं हीरा मुखिया ने बड़ा
सा डाइगर निकाल कर पेट में घुसा कर चीर दिया। चिल्लाने की आवाज सुन रामनरेश सिंह दौड़े तब दोनों हमलावर फरार हो गया। घायल रामवृक्ष मुखिया को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे डीएमसीएच भेज दिया गया।, लेकिन यहां से भी उसे बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस छापामारी की जा रही है।