संवाद
पटना में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियाना नगर का है। जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आनंद कुमार के रूप में हुई है। मृतक की लाश घर के कमरे से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजीव नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक आनंद सेवानिवृत डीएसपी के आवास में रेंट पर रहता था। बताया जाता है कि जब आनंद को खाना देने उनके भाई पहुंचे तो शव को देख पांव तले जमीन खीसक गयी। उन्होंने इस घटना की सूचना राजीव नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से नग्न अवस्था में मृतक की लाश बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के कारणों को खंगालने में जुटी है।