नवादा : जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी गांव में बीजू बिगहा पंचायत की मुखिया सपना देवी के लापरवाही का खामियाजा एक युवक को भुगतना पड़ा । मुखिया द्वारा कुएं का साफ -सफाई कार्य अधूरा छोड़ दिया गया , जिससे ग्रामीण चांद खान कुएं में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में युवक को मेसकौर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जिसे तत्काल नवादा सदर रेफर कर दिया गया। इधर चांद खान के पिता ने बताया कि मुखिया के द्वारा कुंआ का साफ- सफाई का कार्य कराया जा रहा था ,लेकिन लापरवाही दिखाते हुए मुखिया धूरा कार्य करवा कर छोड़ दिया गया । जबकि मुखिया द्वारा कुंआ का साफ-सफाई अधूरा कार्य करा कर राशि को निकाल लिया गया। और काम को अधूरा छोड़ दिया गया था ।उन्होंने बताया कि कुआं का सफाई 4 महीने पूर्व करवा कर छोड़ दिया गया था, जिसे हम लोगों ने कई बार मुखिया को जाकर निवेदन भी किया कि कुआं का जो काम अधूरा है उसे पूरा कर दें। लेकिन उनके द्वारा कुछ भी नहीं किया गया। रविवार को मेरा लड़का कुएं में जा गिरा, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मैं मेसकौर थाना को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।