मिथिला हिन्दी न्यूज :- हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय है। सावन के पहले सोमवार के मौके पर भोलेनाथ को रिझाने के लिए शिवालयों में भोर से ही लाखों श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सभी ने शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें अत्यंत प्रिय भांग-धतूरा चढ़ाकर अपनी मुरादों की अर्जी लगाई। भोले की भक्ति का यह नजारा देश के हर शिवालय में देखने को मिला। कोरोना संक्रमण के कारण से जहां बीते दो सालों से सावन महीने में मंदिरों में कोरोना संक्रमण के कारण से सामूहिक पूजा अर्चना पर पाबंदी थी। इस साल सावन महीने में सोमवारी के दौरान शहर के सभी शिवालयों और मंदिरों में बाबा भोले नाथ के भक्तों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।दिन में भीषण गर्मी में तपते हुए भी वे शाम से ही बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास जुटने लगे थे। रात के 12 बजे से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू हो गया।