अनूप नारायण सिंह
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक दावे ने बिहार में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी।तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर कहा कि आज नित्यानंद भले ही मंत्री बन गए हैं लेकिन वे राजद में शामिल होना चाह रहे थे.अब इनके इस बयान पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने तेजस्वी को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे.आपको बता दें कि डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि नित्यानंद राय के साथ तेजस्वी की मुलाकात हुई थी और इसी दौरान उन्होंने इच्छा जताई थी कि वे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव अपने परिवार के लोगों को जेल जाने से बचाने के लिए ऐसा करना चाहते थे.लेकिन बीजेपी ने इस बात पर समझौता नहीं किया.
जानकारी के लिए बता दें सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मंत्री पद नहीं मिला था तो वो हमसे मिले थे और कहा था कि आप हमें अपनी पार्टी में ले लीजिए. इनके इसी बयान का अब बीजेपी ने पलटवार किया है।