किशनगंज : इन दिनों किशनगंज जिले के समीपवर्ती पश्चिम बंगाल राज्य में नैरोबी मक्खी ने आक्रमण कर दिया है। 7000 किलोमीटर दूर पूर्वी अफ्रीका की यह जहरीली मक्खी सिक्किम के रास्ते उत्तर बंगाल में प्रवेश कर चुकी है। इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है। ऐसी आशंका है कि सिलीगुड़ी के बिलकुल नजदीक बिहार के किशनगंज जिले में भी इसका बड़ा हमला शुरू हो सकता है। इस मक्खी के काटने से व्यक्ति की त्वचा में खुजली और जले से चकते हो जाते हैं। यह आफत इतनी जहरीली है कि यदि इस मक्खी का जहर मनुष्य की त्वचा पर लगता है तो सबसे पहले वहां जलन और खुजली होने लगती है। यदि गलती से आंखों के पास ये मक्खी काट ले तो इसका एसिडक जहर पीड़ित को अंधेपन का शिकार बना देता है।
सावधान ! बिहार में नैरोबी मक्खी का आक्रमण, आंख पर बैठे तो चली जाती है रोशनी, बचें कैसे, क्या है उपचार?
0
يوليو 11, 2022