मिथिला हिन्दी न्यूज :- बाबा धाम समेत प्रदेश के दूसरों शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, इन कांवड़ियों पर कट्टरपंथियों की नजर है. आईबी के इनपुट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट पर है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिलों के एसपी को शिव मंदिरों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है.गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत सभी जिलों के एस को शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर आदेश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक राज्य के रेल पुलिस को भी चौकस रहने को कहा गया है. पटना, जमालपुर सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस के अलावा होमगार्ड और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 7 हजार अतिरिक्त बल की तैनाती तमाम जिलों में की गई है. ताकि, शिव भक्त सुरक्षित होकर भगवान शिव की पूजा कर सकें.सभी जिलों में पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी. ताकि, किसी भी अनहोनी से बचा जा सके. वहीं, एडीजी ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के इंतजाम, पुलिस बलों के अलावा आंसू गैस और अन्य पुलिस उपकरण सभी पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है पहले की तरह ही इस वर्ष भी सावन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी.