संवाद
बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत हो गई। ये दोनों छात्र SSC की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान राजेद्रनगर स्टेशन के पास वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए और दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़, दोनों छात्र SSC यानी Staff Selection Commission की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना के रहने वाले अजीत कुमार और शेखपुरा के हरिहरी थाना भलुआ गांव के सुमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों ने इयरफोन लगा रखी थी।
जब ये दोनों छात्र ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार कर रहे थे, तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है। वहीं, जीआरपी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।