मिथिला हिन्दी न्यूज :- गंगा के जलस्तर में लगातार तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। जलस्तर खतरे के निशान से 1.14 मीटर उपर बह रही है। गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण गंगा पर बने ज्यादातर बांधों पर दबाव बना हुआ है.हालांकि पिछले साल की अपेक्षा तटबंध ऊंचा और मजबूत कर दिया गया है। तटबंध के ऊंचा होने से गंगा के उत्तरी क्षेत्र के निवासी राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं गंगा पार दियारा- हरदासपुर, सरसावा, जहिंगरा, करुआरी आदि में पशुपालकों एवं किसानों को बाढ की आशंका से अभी से चिंता सताने लगी है। दियारे के सोतों की ओर पानी का बहाव होने लगा है। वहीं ढाब और सोतों में जल काफी भर चुका है। खेतों में पानी फैलने लगा है।