मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पिछले कुछ दिनों से सुस्त पड़ा मानसून अब एक्टिव हो गया है। आज पटना समेत 14 ज़िलों में हल्की आंधी के साथ अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना है।बिहार के 14 जिलों में वज्रपात की संभावना:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 2-3 घंटों में इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिशमौसम विभाग ने सूबे में 14 ज़िलों में बादल छाने के साथ हल्की आंधी और पानी की उम्मीद जताई है। पटना समेत भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा के इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है।