कल यानी बुधवार को बिहार में नयी सरकार बन जाएगी। बुधवार दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद शाम को नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी। इस मौके पर तेजस्वी यादव भी उनके साथ राजभवन में मौजूद थे।
तेज प्रताप ने किया ट्वीट
शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी देते हुए राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्विट किया, 'माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराहन 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।' राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी जाने के बाद ही शपथ ग्रहण की चर्चा शुरू हो गयी थी, जो अब तय हो गया है।