मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है दरभंगा से जहां नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान एक वृद्ध और एक बच्चे के रूप में की गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ग्रामीण ने मृत बच्चे का शव को नदी से बाहर निकाला। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के दो अलग-अलग इलाके में नदी में फिसल कर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई घटना बहरी प्रखंड के अतहर दक्षिण पंचायत के अतहर गांव की है। 65 वर्षीय राम नारायण यादव सोच के क्रम में कमला नदी में फिसल गए हैं इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना गौड़ाबौराम प्रखंड के बड़गांव ओपी क्षेत्र स्थित मंसारा गांव की है, जहां 13 वर्षीय सुफियान शौच के लिए रविवार की शाम घर से निकला था। इसी दौरान पैर कमला नदी में फिसल गया और उसकी मौत हो गई।