मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आज से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे. मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी. इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था.मदर डेयरी के फुल क्रीम के दाम 2 रुपये बढ़ गए हैं. नई कीमतों के साथ अह 61 रुपए प्रति लीटर दूध मिलेगा. इससे पहले यह ग्राहकों के लिए 59 रुपये में उपलब्ध था. वहीं, टोंड दूध 51 रुपए लीटर मिलेगा, जबकि गाय का दूध का पैकेट 53 रुपए लीटर में मिलेगा. इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर की बढ़ोतरी की थी. मदर डेयरी का कहना है कि सभी वस्तुओं के दामों में इजाफा हुआ है, इसलिए किसानों से कच्चा दूध महंगा मिल रहा हैं.इससे पहले अमूल कंपनी ने 1 मार्च 2022 को भी दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी. दूध के बढ़े दामों के पीछे कंपनी ने तेल की कीमतों में इजाफा का हवाला दिया था. कपंनी का कहना था कि महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से दूध के दाम बढ़ाने पड़े हैं.