मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार एनडीए से बाहर निकलने के बाद नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) बीजेपी को एक और झटका दे सकते हैं। खबर है कि पशुपति कुमार पारस की पार्टी में बड़ी टूट हो सकती है। पशुपति पारस के 3 सांसद जेडीयू के संपर्क में हैं और कभी भी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि 9 अगस्त को नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो गए। उन्होंने आरजेडी समते 6 दलों के समर्थन से बिहार में एक बार फिर सरकार बना ली। नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं, तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बने। ऐसे में अगर पशुपति पारस की पार्टी में टूट होती है तो बिहार एनडीए को बैक टू बैक डबल झटका लगेगा।एनडीए छोड़कर महागठबंधन के पाले में जाने वाले लोजपा (पारस गुट) के तीन सांसदों में खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर, वैशाली की सांसद वीणा देवी और नवादा सांसद चंदन सिंह के नामों की चर्चा चल रही है। माना जा रहा है इन तीन सांसदों में महबूब अली कैसर राजद के साथ जबकि वीणा देवी और चंदन सिंह जदयू के साथ जा सकते हैं। हालांकि तीनों सीधे तौर पर इन पार्टियों से जुड़ेंगे या सिर्फ समर्थन करेंगे इसपर अभी तक खुलकर कुछ सामने नहीं आ सका है।