मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से जहां 30 लोगों से भरी इंजन चलित नाव लौटते समय कुछ ही दूरी पर ओवरलोड के कारण पलट गई हैं। इसमें सवार दो की मौत हो गई वहीं पांच मासूम बच्ची की अभी भी तलाश चल रही है। नाविक ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली इसके अलावा 22 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।