मिथिला हिन्दी न्यूज :-राजधानी में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। 31 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। इसके साथ ही दिल्ली में चार और देश में संक्रमितों की कुल संख्या नौ हो गई है। संक्रमण को हराने के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके साथ ही बीमारी के प्रसार को रोकने, परीक्षण किट और टीका विकसित करने पर भी सरकार काम कर रही है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंकीपॉक्स से निपटने की तैयारी की जा रही है। अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 20 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं और जीबीटी अस्पताल में 10 व डॉ. आंबेडकर अस्पताल में 10 कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ प्राइवेट अस्पतालों को भी मंकीपॉक्स मरीजों के लिए कमरे रिजर्व करने के निर्देश दिए गए हैं।बता दें कि मंकीपॉक्स को लेकर दहशत का माहौल इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इससे एक शख्स की मौत भी हो चुकी है। केरल में अब तक पांच केस सामने आ चुके हैं। केरल में ही एक शक्स की जान चली गई। मौत के बाद रिपोर्ट में पता चला था कि वह मंकीपॉक्स से संक्रमित था। गनीमत है कि केरल औऱ दिल्ली के अलावा किसी राज्य में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।