मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। यहां शराब, बनाना, बेचना, रखना, पीना और पिलाना सब गैरकानूनी है। फिर भी जहरीली शराब पीकर मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सारण में एक बाद फिर जहरीली शराब पीने से मौत की घटना हुई है। ताजा घटना में सारण के मढ़ौरा में 4 लोगों की संदिग्ध हालात मौत की खबर है. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर की है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.