संवाद
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उप-मुख्यमंत्री बनते ही राज्य सरकार ने जेड कैटेगरी का सुरक्षा कवर दे दिया है। तेजस्वी के पास नेता विरोधी दल के नाते अब तक वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी थी जिसे सरकार ने अपग्रेड कर दिया है। तेजस्वी अब बुलेटप्रूफ कार से चलेंगे और उनकी सुरक्षा में करीब 40 कमांडो और जवान हमेशा तैनात रहेंगे।
तेजस्वी यादव को जेड कैटेगरी की सुरक्षा में हमेशा 40 गोरखा जवान, बीएमपी जवान और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी घेरे रहेंगे। बुलेटप्रूफ कार से लेकर बाकी सुरक्षा इंंतजाम चालू हो गया है और तेजस्वी गुरुवार को घर से बाहर नई सुरक्षा व्यवस्था में ही निकले। तेजस्वी के काफिले में उनकी बुलेटप्रूफ कार के अलावा सात गाड़ियां एस्कॉर्ट में चलेंगी जिस पर सुरक्षा में लगे अधिकारी और जवान होंगे।
तेजस्वी यादव के आवास पर गुरुवार को बड़ी संख्या में राज्य भर से लोग बधाई देने पहुंचे तो सबको नई सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। तेजस्वी घर के बाहर मैदान में ही आने वाले लोगों से फूल और बधाई कबूल करते नजर आए।