मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और हांगकांग के बीच आज एशिया कप के दूसरा चरण का दूसरा मुकाबला भारत ने 40 रनों से जीत दर्ज की है। इसी के साथ एशिया कप के सुपर चार में जगह बना ली है। हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में हांगकांग ने स्टारगेट से काफी दूर ही रहे भारत ने इस मैच को 40 रनों से जीत दर्ज की हैं। अब हर किसी की नजर है 2 सितंबर को पाकिस्तान हांगकांग की मेज पर होगी क्योंकि पाकिस्तान अगर वहां जीती है तब वह भी सुपर 4 में पहुंच जाएगी ऐसे में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय माना जाएगा शेड्यूल के अनुसार 4 सितंबर को ग्रुप है इसमें पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले टीम का मैच होगा।