रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है.पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रन ही बना पाई थी वहीं भारत ने 148 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया.इस मैच में सब से अधिक रन विरात कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने बनाए है. जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड हुए वहीं विराट 35 और रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए.बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के बहुचर्चित मुकाबले में पाकिस्तान को 147 रन पर आउट कर दिया था.आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर जीत दिलाई. पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाने के साथ ही 25 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए.