मिथिला हिन्दी न्यूज :- फिलहाल हम सभी इंटरनेट के लिए 4G या कुछ जगह 3G सेवा का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन अब 5G आने के बाद हमें इंटरनेट की और बेहतर सुविधा मिलेगी. आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि 5G मोबाइल कम्यूनिकेशन की आने वाली पीढ़ी है, जिसकी गति और क्षमता हमारी वर्तमान 4G से 10 गुना तेज होगी.सुनील भारती मित्तल ने कहा कि देश में 5जी सेवाएं देने के लिए हम हर तरीके से पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में किसी भी समय देश में 5जी सेवा की शुरुआत हो सकती है. यानी 5जी आइकन आपके फोन पर दिखना शुरू हो जाएगा. एयरटेल चेयरमैन ने आगे कहा कि 5जी सेवाओं की शुरुआत देश के लिए एक गेम चेंजर की तरह साबित होगी.भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने हाल में संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में पूरे देश में 3.5 गीगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 19,867.8 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी हासिल की कंपनी ने कुल 43,040 करोड़ रुपये में निम्न और मध्यम बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है.विट्टल ने कहा कि कंपनी का पूंजी व्यय मौजूदा स्तर पर बना रहेगा. उन्होंने महंगे और बेहतर माने जाने वाले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदने की जरूरत को तवज्जो नहीं दी. इस बैंड में स्पेक्ट्रम से दूसरे बैंड के मुकाबले दूरसंचार सेवाओं के लिये कम मोबाइल टावर लगाने की जरूरत होती है