संवाद
औरंगाबाद जिले की बेबी कुमारी 66वीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में 67वां रैंक प्राप्त कर जिला परिवहन पदाधिकारी का पद पाई है। प्रथम प्रयास में मिली इस सफलता से परिजनों में खुशी व जश्न का माहौल है। गौरतलब हैं कि बेबी कुमारी मुड़ीला(अम्बा) निवासी जितेन्द्र की पुत्री हैं। इनकी शादी उर्दिना (बारूण) में हुई हैं जो मृतुन्जय सिंह की बधू है। बेबी कुमारी की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर अम्बा से हुई है वही इंटर डीएवी स्कूल औरंगाबाद से की है। उसके बाद बीटेक की पढ़ाई भुनेश्वर से की हैं इनके पति भी इंजीनियर है।