संजय वर्मा
वैशाली जिले के सुधीर कुशवाहा ने अपने माता -पिता के साथ अपने समाज का भी नाम रौशन किया है।सुधीर कुशवाहा आईआईटी से बीटेक हैं तथा UPSC. IAS की भी तैयारी कर रहे हैं।बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने वाले वैशाली महुआ के सुधीर कुमार ने आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे। सुधीर
आईआईटी से बीटेक हैं। 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे। महुआ में ही 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी कराने लगे। कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने के बाद 2021 में दिल्ली सिविल सेवा की तैयारी करने चले गए। सुधीर अपने भाई और बहन में सबसे छोटे हैं। पिता पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं और मां राजापाकड़ में एएनएम हैं। सुधीर ने कहा कि यूपीएससी हो या बीपीएससी, वे बिहार में ही सेवा देना चाहते हैं। सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी में केवल सामान्य ज्ञान वाली किताबों के भरोसे नहीं रहना चाहिए क्योंकि लिखित परीक्षा के लिए उतनी जानकारी काफी नहीं होती है।उनकी सफलता पर नवादा जिला कुशवाहा सेवा समिति नवादा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।तथा उन्हें सम्मानित करने का भी फैसला लिया है।