मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के छपरा में सात लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बीते मंगलवार को ही छपरा के पानापुर में दो लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी. परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही थी. अब फिर छपरा के भेल्दी और मकेर थाना क्षेत्र में घटना हुई है. कहा जा रहा है कि बुधवार की रात सबने शराब पी थी. इसके बाद तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. गौरतलब है कि 48 घंटे के अंदर जिले में यह दूसरी घटना है जब दो लोगों के बाद गुरुवार को सात लोगों की जान चली गयी। मरने वालों में भेल्दी थाने के सोनहो भाथा गांव के पारस महतो का पुत्र चंदन महतो, मकेर थाने के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव के काशी महतो का पुत्र कमल महतो, भरोसा महतो का पुत्र ओमनाथ महतो और विलास महतो का पुत्र चंदेश्वर महतो, सकलदीप महतो, धनी लाल महतो व राजनाथ महतो शामिल हैं। पीएमसीएच की आईसीयू में भर्ती उपेंद्र महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सस्ती शराब मिलने के कारण सभी लोक जाकर पीने लगे। सुबह हुई तो जिन्होंने शराब पी थी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि उनको कुछ दिख नहीं रहा है। इन्हीं में से दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय स्तर पर बीमार लोगों का इलाज कराया जा रहा है, मेडिकल टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की टीम शराब कारोबारियों के नाम का पता लगा इधर-उधर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।