Ph : 9430048217
नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : नवादा प्रधान डाकघर व उप डाकघर के कर्मचारियों ने हर घर तिरंगा के बैनर तले बुधवार को शहर में प्रभातफेरी निकली। प्रभातफेरी नवादा प्रधान डाकघर से प्रजातंत्र चौक से होते हुए भगत सिंह चौक के रस्ते टॉउन थाना होते हुए प्रधान डाकघर के पास आकर समापन किया गया। डाक अधीक्षक शंकर कुमार मंडल ने बताया कि देश अमृत महोत्सव मना रहा है इस कड़ी में हम सभी डाककर्मी नवादा शहर के लोगों को जगरूक करने के उदेश्य से पुरे शहर में हर घर तिरंगा के बैनर तले प्रभातफेरी निकली ।
इस दौरान डाक उपाधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज ,डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार, प्रणव मोंडल, हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर सतेंद्र कुमार, सब पोस्टमास्टर व मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, राजेश्वर कुमार ,रजनीकांत कुमार, अजय कुमार ,राजेश कुमार ,मुकेश कुमार, नवादा मंडल के कर्मी अविनाश कुमार ,अनिल कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ो डाककर्मियों ने इस आयोजन को सफल बनाया l