मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जो मामला सामने आया है उसे मानो पुलिस ही नहीं और उनको भी फिक घनी बन का बना कर रख दिया हो। एक व्यक्ति ने पश्चिमी निकाह का तैयारी कर लिया था लेकिन निकाह से पहले ही दूल्हे राजा की बेटी ने उसके किए कराए पर पानी फिर दिए। यही नहीं दूल्हे राजा की पहली और दूसरी पत्नी की बेटी ने पिता को पांचवीं बार दूल्हा बनते देखा तो हंगामा खड़ा कर दिया। बच्चों का हंगामा देखकर दुल्हन भी मौके से भाग निकली। बच्चों ने तुरंत पुलिस को बुला लिया और शादी रुकवा दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा को हिरासत में ले लिया हालांकि पुलिस का कहना है कि पश्चिमी नहीं दूल्हा की तीसरी शादी थी मगर बच्चों ने पश्चिमी शादी बताकर थाने में तहरीर दी है।