संवाद
शिवहर।शिवहर के भूतपूर्व सांसद, भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत जदयू नेता स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव शिवहर के चमनपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने उनके प्रतिमा का अनावरण किया इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा की समाजवादी विचारधारा के प्रख्यात नेता, कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता हरी बाबू भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह जी की सरकार में विदेश राज्य मंत्री और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय आइ के गुजराल जी की सरकार में सीरिया के राजदूत रहे थे।
उनके लंबे प्रशासनिक और राजनैतिक अनुभव का लाभ लगातार पूरे शिवहर और बिहार को मिलता रहा था। सरल व्यक्तित्व के धनी और विदेश मामलों के पारंगत स्वर्गीय हरिकिशोर सिंह जी ने देश-प्रदेश नामक एक पुस्तक भी लिखी थी, इसमें खाड़ी देशों की समस्या, भारत की विदेश नीति व अमेरिका की राजनीतिक हालात पर विस्तार से अपनी बात रखी थी। सुमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय हरिकिशोर बाबू साल 2013 में आज ही के दिन हम सभी को छोड़ कर चले गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी स्मृतियां आज भी शिवहर की जनता के जहन में है।
आज इस मौके पर स्वर्गीय हरिकिशोर बाबू की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह जी, जदयू के माननीय राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े जी, शिवहर से माननीय सांसद रमा देवी जी, बेलसंड के माननीय विधायक संजय कुमार गुप्ता जी, जदयू के जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे जी, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा जी, MLC रेखा कुमारी जी, पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चौहान जी, शिवहर जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे जी, पूर्व विधायक मो. सरफुदीन जी, विधान पार्षद रेखा कुमारी जी, राजद जिलाध्यक्ष इस्तयाक खान जी, युवा जदयू प्रदेश सचिव हेमंत कुमार जी, जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष राजेश शर्मा जी, नगर अध्यक्ष कल्याण पटेल जी, तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महबूब आलम जी, मीडिया प्रभारी रहमान शेख जी, किसान जिला अध्यक्ष मनोज कुमार जी, युवा जदयू अध्यक्ष अमित सिंह जी, प्रखंड अध्यक्ष अशोक शाह जी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।