मिथिला हिन्दी न्यूज :- AePS सर्विस डाउन हो गई , जिसकी वजह से यूजर को इंटरफेस का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही थीं। सर्वर डाउन रहने के बाद रीस्टोर हो गया। हालांकि, इस दौरान यूजर्स को AePS सर्विस सर्विस इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही थी।कई यूजर्स ने सोशल मीडिया हैंडल से AePS सर्विस डाउन के बारे में शिकायत की थी। सर्वर डाउन होने की वजह से कई बेंक जैसे ऐप्स पर AePS पेमेंट सर्विस काम नहीं कर रही थी।