अपराध के खबरें

फिर पलटी मार सकतें है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नीतीश कुमार के करीबी नेता का दावा- BJP से गठबंधन टूटना तय, RJD-कांग्रेस के साथ JDU बनायेगी सरकार, मुख्यमंत्री होंगें नीतीशे कुमार

संवाद 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता ने सनसनीखेज दावा किया है। जेडीयू के नेता का दावा है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं। बिहार में जेडीयू का बीजेपी से गठबंधन टूटने वाला है औऱ नीतीश कुमार आऱजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे. जेडीयू के नेता ने दावा किया है कि गठबंधन टूटना फाइनल है। कांग्रेस से बात हो चुकी है। मांझी भी नीतीश कुमार के साथ रहेंगे,

जदयू ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा भोंका है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जानबूझ कर जेडीयू के उम्मीदवारों को हरवाया. ये बात खुल कर सामने आ चुकी है। सरकार बनने के बाद भी बीजेपी नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रही है। इसलिए अब गठबंधन का टूटना तय है।
समय नजदीक आ गया है
गठबंधन टूटने का समय नजदीक आ गया है. दिन बहुत करीब आ गया है। अब बीजेपी औऱ जेडीयू में तालमेल रहने की हर संभावना खत्म होती जा रही है। बीजेपी चाहती है कि नीतीश कुमार को बर्बाद कर दें लेकिन नीतीश कुमार सतर्क हैं। नीतीश कुमार ने अपना रास्ता तलाश लिया है। 
लोग सिर्फ सही वक्त का इंतजार करे
एक रिपोर्ट में दावा किया कि बिहार में नयी सरकार जेडीयू, राजद औऱ कांग्रेस की बनेगी। राजद-कांग्रेस के लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। कांग्रेस का पूरा समर्थन नीतीश कुमार को है। उपर के स्तर पर बात भी हो चुकी है। समय आने पर लोगों को सब पता चल जायेगा, लेकिन ये तय है कि बीजेपी से जेडीयू का गठबंधन टूटेगा औऱ नयी सरकार जेडीयू, राजद औऱ कांग्रेस की बनेगी और मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहेंगे।*
मांझी जायेंगे कहां
 जीतन राम मांझी  भी बीजेपी से नाता टूटने के बाद नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे। द पूरा समर्थन नीतीश कुमार को है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live