बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. जदयू और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था. बीजेपी नेता के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय बहुत हल्के आदमी हैं. वह बंगाल में बीजेपी के प्रभारी थे और वहां बीजेपी हार गई थी. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी वाले क्या बोलेंगे? वे हताशा में हैं. बेमतलब के बयान जारी कर रहे हैं.
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय को बहुत हल्का आदमी बताते हुए कहा कि अब 2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा में प्रभारी बनकर आएं पता चल जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय पर टिप्पणी करना मैं ठीक नहीं मानता हूं. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी वाले क्या बोलेंगे? वे हताशा में हैं. बेमतलब के बयान जारी कर रहे हैं. अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं. उनको बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके कई सांसद पर दाग हैं. कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. जो उनके एमपी हैं, उन पर कई आपराधिक आरोप हैं. वहीं इस नए गठबंधन को लेकर कहा कि यह महागठबंधन है. यह आज के हालात पर बना है और निश्चित रूप से नई ऊर्जा उत्साह के साथ हम नए आयाम खड़ा करेंगे.
महिला प्रकोष्ठ आरजेडी ने भी कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर निशाना साधा है. महिला प्रकोष्ठ आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा है कि जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड तुरंत बदल लेती हैं वैसे नीतीश जी कब किससे हाथ मिला ले कोई पता नहीं है:- बेशर्म भाजपाई. स्मृति ईरानी जी को इसमें महिलाओं का अपमान या चरित्र हनन तो नज़र आया नहीं होगा! आएगा कैसे जब “50 करोड़ की गर्लफ्रैंड” बयान वाले को खुशी-खुशी अपना नेता माने हुई हैं! वहीं एमपी कांग्रेस ने इस बयान को लेकर ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों को कभी भी बॉयफ्रेंड बदलने वाला बताया है. यह एक विकृत नेता की ओछी और गिरी हुई सोच का प्रमाण है.
बता दें कि बिहार की नई सरकार बनने को लेकर इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं विदेश में था जिस दिन बिहार की सरकार बदली तो एक ने बोला कि ये तो हमारे यहां होता है कि लड़कियां बॉयफ्रेंड कभी भी बदल लेती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री की भी ये ही स्थिति है. कब किससे हाथ मिला लें कब किसका हाथ छोड़ दें. वहीं बॉयफ्रेंड’ वाले बयान पर घिरने के बाद BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ के देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा बयान बहुत साफ था. अमेरिका के मेरे एक मित्र ने कहा था कि हमारे विदेश में जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदलती है वैसे बिहार की राजनीति है. मैंने अपने मित्र के बयान को कोट किया था.