वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज पीएचसी में शनिवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों की जन्म की सूचना से लोगो में कौतूहल बना रहा। चिकित्सक के अनुसार तीनो बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य बताया गया।
इस संबंध की जानकारी देते हुए वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डा.आरती अर्चना ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के झौर गांव निवासी शशि तांती की पत्नी सुधा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शनिवार की सुबह प्रसव के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने सामान्य प्रसव से एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया। न्यू वॉर्न बेवी में से दो लड़का और एक लड़की है। बताया गया कि तीनों बच्चे का वजन डेढ़ डेढ़ किलो है। प्रसव बाद जच्चा बच्चा दोनों पूर्णता स्वस्थ हैं। एक साथ तीन बच्चों की जन्म की सूचना मिलते ही मां सहित पिता व अन्य परिजन में खुशी व्याप्त हो गया। वही पीएचसी में तीन बच्चे की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों में कौतूहल बना रहा। इस दौरान न्यू वॉर्न बेवी को देखने के लिए प्रसव कक्ष के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गई। वैसे भी वारिसलीगंज पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी की निगरानी में प्रसव की दर अच्छी रहती है।