मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहार चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अवध बिहारी चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे और उनसे मुलाकात की.अवध बिहारी चौधरी (76) राजद के वरीय नेताओं में से एक हैं. अवध बिहारी राजद प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. वे बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 17 अगस्त 1954 को सीवान के पटवा में एक किसान परिवार में हुआ था. यादव समुदाय से आने वाले अवध बिहारी को लालू प्रसाद यादव राजनीति में लेकर आए थे, लेकिन उनका सियासी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा.बता दें कि अवध बिहार चौधरी जनता दल के टिकट पर पहली बार 1985 में सीवान सीट से विधायक बने थे. लेकिन लालू प्रसाद यादव ने जब आरजेडी का गठन किया तो उनके साथ हो गए थे. इसके बाद साल 2005 तक लगातार सीवान से विधायक रहे. इस दौरान वह लालू यादव से लेकर राबड़ी देवी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रहे है और अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभाली.