अनूप नारायण सिंह
सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध एशिया के एकमात्र चर्चित पशु मेले हरिहर क्षेत्र को राष्ट्रीय मेले की पहचान दिलाने की मांग मेला कमेटी की बैठक में प्रमुख सदस्य वरीय अधिवक्ता व भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने की है। सोनपुर एसडीओ की अध्यक्षता में आज आयोजित मेला कमेटी की बैठक में शिरकत करते हुए वरीय अधिवक्ता व भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत है देश दुनिया में यह इकलौता मेला है जहां इतिहास के साथ ही साथ वर्तमान की कई संभावनाएं छुपी हुई है ऐतिहासिक व पर्यटन के दृष्टिकोण से यह मेला अनूठा है। आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के साथ ही साथ स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद माधवेंद्र कुमार सिंह रामबालक सिंह राम विनोद सिंह अमजद हुसैन विलायत हुसैन राजीव कुमार मुनमुन सत्येंद्र नारायण सिंह लालबाबू राय मंगल प्रसाद सिंह सुरेश नारायण सिंह जयप्रकाश सिंह मनीष कुमार विश्वनाथ प्रसाद सिंह नवल कुमार सिंह अभय कुमार सिंह राज किशोर सिंह ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन अनिल सिंह समय नवगठित मेला कमेटी के सभी सदस्यों ने शिरकत किया। बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाले सोनपुर मेले के सफल आयोजन के तैयारी के लिए विधि व्यवस्था संचालन व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।