बलरामपुर कटिहारः अजादी 75वां अमृत महोत्सव बलरामपुर प्रखंड में धूमधाम से सरकारी गैर सरकारी संस्था द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया समाजसेवी जगन्नाथ दास ने बताया कि इस बार हम लोग अमृत महोत्सव मना रहे हैं हमें भरत होने का गर्व महसूस हो रहा है और समस्त देशवासियों से अपील के इस बार अपना अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराये मौके पर शंकर कुमार दास, तारेश कुमार दास ,कर्ण कुमार दास, ओमप्रकाश सिंह, महंत कुमार दास मनोज कुमार दास ,हेमनारायण दास पंकज कुमार दास ,मनोज कुमार दास, युगल किशोर दास, मंटू दास , सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।