संवाद
छपरा स्थित अतिथि गृह में बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री श्री जितेंद्र राय का आगमन हुआ। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक प्रतिनिधियों ने बहुत ही गर्मजोशी से माननीय मंत्री जी का स्वागत किया एवं शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेने एवं उसके निष्पादन के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों ने उनसे विचार विमर्श किया। मंत्री जी ने शिक्षकों के सहयोग को सम्मान देते हुए उनकी समस्याओं को अपनी समस्या मानकर उसके निष्पादन के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है। इस अवसर पर सुजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल मंत्री जी से मिला जिसमें भाग लेने वाले शिक्षकों में अवधेश प्रसाद, विनोद कुमार ठाकुर,मनोज कुमार यादव, विष्णु कुमार सुनील कुमार, गौरी शंकर, ज्योति भूषण सिंह, शेषनाथ शुक्ला, पंकज कुमार, मुकेश कुमार सिंह आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।