संवाद
बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहीं पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए खास तोहफा दिया है। इन छात्राओं को बिहार सरकार फ्री में ऑनलाइन क्लासों के जरिए ये तैयारी कराएगी। यानी अब घर बैठे ही छात्राएं आराम से मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की तैयारी कर सकती हैं और वो भी बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट।
गौरतलब है कि कल्याण विभाग बिहार के सभी 38 जिलों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के कन्या आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा शुरू करेगी। 35 हजार से ज्यादा बच्चियों को इसका फायदा मिलेगा। सब ठीक रहा तो अगस्त से ये काम शुरू हो जाएगा। खास बात है कि इसमें इंटरनेट भी छात्राओं को मुफ्त सरकार की ओर से मिलेगा। साथ ही छात्राओं को प्रसिद्ध कोचिंग सेंटरों के स्टडी मैटेरियल भी दिए जाएंगे।
वहीं मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए एक सप्ताह में विशेष क्लास भी लगेगी, जिससे तैयारी में किसी तरह की दिक्कत या परेशान ना आए। कल्याण विभाग ने इस पूरी योजना को लेकर ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और व्हाइट बोर्ड तक की तैयारी कर ली है।