अपराध के खबरें

नवादा एमएलसी अशोक यादव ने नगर परिषद के नए परिसीमन में शामिल गाँवों का किया दौरा

Ph :- 9430048217
नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : नवादा के एमएलसी अशोक कुमार ने नगर परिषद के नए परिसीमन में शामिल गाँवों का दौरा कर वहां की मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया । खास कर मस्तानगंज , नंदलाल बिगहा ,राजा देवर , नान्हो बिगहा , चेता बिगहा और फरहा गाँव में उन्होंने गली-गली घूमकर लोगों से हालचाल की जानकारी ली । उन्होंने दौरा के क्रम में बताया कि यह इलाका आज भी कई मामलों में काफी पिछड़ा हुआ है । नगर परिषद में शामिल होने के बावजूद अभीतक विभाग ने अपने हिस्से की योजना नहीं चलाई है । साफ-सफाई , पेयजल , प्रकाश व्यवस्था , गली-नली सोलिंग आदि योजनाओं को प्राथमिकता के साथ इन क्षेत्रों में पहुँचाया जाना चाहिए । ग्रामीणों से वार्ता करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक पत्राचार या व्यक्तिगत मुलाकात करके इन गाँवों की समस्याएं दूर करने का प्रयास करूँगा । माननीय एमएलसी ने आज फरहा गाँव में ही समाजसेवी ललन सिंह के आवास पर भोजन किया और गाँव के लगभग सभी गलियों में घूम-घूम कर लोगों से मुलाकात की । ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया और फूल माला से लाद दिया । लोगों की शिकायत सुनते हुए उन्होंने कई समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया । फरहा गाँव के महादलित टोला में तत्काल दो चापाकल एमएलसी फंड से दिया और कई विकलांगों को पेंशन की प्रक्रिया अपने सहयोगियों से पूरी करवाई । गांव के अवधेश महतो की पुत्री के पार्ट  वन में नामांकन एवं आवश्यक पुस्तक के लिए पांच हजार रूपये तत्काल प्रदान किये गए । इसी प्रकार किडनी रोग से ग्रसित ग्रामीण हेमन्त कुमार के पुत्र को अस्पताल में मुफ़्त इलाज और किडनी ट्रांसप्लांटेशन में सहयोग का आश्वासन दिया । गाँव में जरूरतमंद लोगों को इंदिरा आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया । एमएलसी ने गैरमजरूआ जमीन पर बसे एक महिला की जमीन छीन जाने पर उसके लिए आवास की व्यवस्था हेतु आवश्यक पत्राचार करने का भरोसा दिलाया गया । कारवां में अनिल प्रसाद सिंह , ब्रजेंद्र कुशवाहा , बाल्मीकि यादव , नंदकिशोर बाजपेयी , अजय यादव , शम्भु विश्वकर्मा ,  कुंदन राय , योगेन्द्र यादव ,आदि शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live