14 अगस्त 2022 को चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आदर्श विद्यालय अलइछड़ा मॉडल स्कूल में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के इंचार्ज के दायित्व में थे फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति के सदस्य रतन तेले॑गी । संपादिका दीपाजंली कोइरी जी ने एक बयान में बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रेमजीत सिंहा ने प्रथम ,सौगत सेन ने द्वितीय और तृतीय स्थान लाभ किया रोहन दे, प्रियम पाल, अग्र ज्योति पाल ,मनदीप देव तथा रत्नज्योति दास ने। हैलाकंदी जिला समिति के सभापति, साधारण संपादिका तथा सभी सदस्यों ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। आज के इस प्रतियोगिता में उपस्थित थे फाउंडेशन के असम राज्य समिति के सह महासचिव श्री प्रीतेश तिवारी जी ।