मिथिला हिन्दी न्यूज :- कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, इसे पाने के लिए प्रेमी युगल कुछ भी करने को तैयार रहते हैं तो खोने की बात पर गमजदा हो कोई भी कदम उठा लेता है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है समस्तीपुर में । जहां एक प्रेमी युवक ने अपना दिल टूटने पर अपने कुछ दोस्तों को ब्रेकअप की पार्टी दी। इस दौरान एक युवक ने पिस्टल से ही केक काटा और अपने साथियों को खिलाया। इस ब्रेकअप पार्टी का
वीडियो सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है। जबकि वीडियो में दूसरा युवक भी देशी कट्टा के साथ नजर आया। हालांकि युवकों की पहचान नहीं हो सकी है पर यह पार्टी विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपने दोस्तों के साथ उक्त युवक अपने दर्जनों दोस्तों के साथ अपनी प्रेमिका की याद में ब्रेकअप पार्टी मनाते हुए पिस्टल से केक काटते हुए दिखाई दे रहा है। केक पर 'अमित एंड निशा ब्रेकअप डे' लिखा हुआ है और पीछे एक दर्द भरा भोजपुरी गाना "उ त दूसरा के डोली में सवार हो गईल, तीर हमरा करेजवा के पार हो गईल..." बज रहा होता है। यह वीडियो जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर गांव का है। वीडियो देखने से लगता है कि यह ब्रेकअप पार्टी किसी सुनसान जगह पर चल रही है। जहां उस युवक ने बेहतर साज-सज्जा किया है और लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। ड्रोन कैमरे से वीडियो बनवाया जा रहा है और खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई थी। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मिडिया से ही वीडीओ की जानकारी मिली है । जांच कर कार्यवाई की जाएगी।