- रामानंद यादव ने मेरे खिलाफ आरोप पर माफी नहीं मांगी, तो मानहानि का मुकदमा करूँगा
- खेतान मार्केट और लोदीपुर की सम्पत्ति यदि हमारे नाम, तो लालू परिवार को गिफ्ट की जाएगी
- भाजपा के तथ्यपूर्ण आरोपों ने लालू को जेल पहुँचाया, महागठबंधन की पहली सरकार गिरी
- नीतीश कुमार को अब नहीं चाहिए तेजस्वी यादव से बिंदुवार जवाब
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के आरोप पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि यदि खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल की सम्पत्ति मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के नाम होने का प्रमाण हो, तो वे इसे लालू परिवार को गिफ्ट कर देंगे।
श्री सुशील मोदी ने कहा कि राजद के मंत्री ने यदि सम्पत्ति संबंधी तथ्यहीन आरोप के लिए एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वे उनके विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को पता होना चाहिए कि खेतान मार्केट 1995 में तैयार हुआ और तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ही चर्च की कीमती जमीन पर कब्जा कर मार्केट बनाने वालों का साथ दिया था।
श्री मोदी ने कहा कि वे पहली बार 2005 में मंत्री बने, जबकि खेतान मार्केट 10 साल पहले बन चुका था।
उन्होंने कहा कि लोदी पुर मॉल से भी उनका या उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।
श्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के तथ्यपरक आरोपों से राजद के लोग घबराये हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे आरोप अदालत और जांच एजेंसियों की कसौटी पर सही पाए गए इसलिए लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में दोषी पाए गए और सजायाफ्ता हैं।
श्री मोदी ने कहा कि हमारे आरोप तथ्यों पर आधारित थे इसलिए महागठबंधन की पहली सरकार 17 महीनों में गिर गई और तेजस्वी प्रसाद यादव आज तक उन आरोपों का बिंदुवार जवाब नहीं दे पाये।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भले ही अब अपने डिप्टी सीएम से बिंदुवार जवाब नहीं चाहिए, लेकिन बिहार की जनता भूली नहीं है।