रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी मिली है. ये धमकी फोन पर दी गई. इतना ही नहीं धमकी भरी कॉल 1 या 2 बार नहीं बल्कि तीन बार की गई. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को मुंबई से हिरासत में लिया गया है.
इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले ने तीन बार फोन किया. ये फोन कॉल आज सुबह रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर की गई. इनमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है.
पिछले साल अंबानी के घर के बाहर मिली थी संदिग्ध कार
इससे पहले पिछले साल फरवरी में देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध कार मिली थी, इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें मिली थीं. संदिग्ध कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए ने भी इस मामले में जांच की थी.