मिथिला हिन्दी न्यूज :- गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिस हादसे में बस पर सवार 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में ड्राइवर सहित पांच लोगों की हालत नाजुक है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास की है। बस पर सवार सभी लोग नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि नेपाल से एक बस में सवार करीब 55 कांवड़िए गोरखपुर के रास्ते गोपालगंज से होकर बाबा धाम के लिए देवघर जा रहे थे। बस जैसे ही यूपी की सीमा से होकर बिहार के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास पहुंची। यहां पर अचानक कांवरियों से भरी बस ने एनएच के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बस पर सवार घायलों ने बताया कि वे नेपाल के रहने वाले हैं। सभी लोग नेपाल की चांद ट्रांसपोर्ट बस सेवा से झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम जा रहे थे। आज गुरुवार को सुबह अचानक अनियंत्रित बस की ट्रक से भिड़ने हो गई। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।