मिथिला हिन्दी न्यूज :- छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग आज से फिर शुरू हो रही है. ये स्कूल ऐसे हैं, जहां नगर निगमों, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद नियोजन इकाइयों में प्रशासकों की नियुक्त न होने से औपबंधिक मेधा सूची जारी नहीं हो सकी थी. काउंसेलिंग तीन दिन 20, 22 और 23 अगस्त को होगी.यहां 26 अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. शिक्षा विभाग ने संबंधित नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. घोषित शेड्यूल के मुताबिक नगर निगम नियोजन इकाइयों में 20 अगस्त को, जिला स्तर पर नगर परिषद और नगर पंचायत नियोजन इकाइयों में 22 अगस्त और जिला स्तर पर जिला परिषद नियोजन इकाइयों में 23 अगस्त को काउंसलिंग करायी जायेगी.18 अगस्त को नियोजन इकाइयों की तरफ से अनुमोदित अंतिम मेधा सूची को एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करना था. सूत्र बताते हैं कई जगह मेधा सूची वेबसाइट पर अप लोड नहीं की गयी है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि किन नियोजन इकाइयों ने अभी तक मेधा सूची एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है.उल्लेखनीय है कि गया अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कैमुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा, पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्णियां, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, सहरसा, समस्तीपुर, सारन, सीतामढी, सीवान, सुपौल, शिवहर, शेखपुरा में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक नियोजन के लिए काउंसेलिंग होनी है. जानकारी के मुताबिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण में अभी तक 1800 से अधिक नियुक्तियां हो चुकी हैं. 30 हजार पद खाली हैं. फिलहाल 26 अगस्त को पता चलेगा कि कुल कितनी नियुक्ति छठे चरण में हुई हैं.