अपराध के खबरें

महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर नवादा में महागठबंधन का दो खेमे में निकला प्रतिशोध मार्चविधायक , जिला परिषद सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल

नवादा से आलोक वर्मा


नवादा : महागठबंधन का रविवार को आयोजित राज्य व्यापी आंदोलन के तहत नवादा की सड़कों पर भी विरोध मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च नवादा में राजद के दो खेमों द्वारा निकाला गया । जहां एक ओर विधायक विभा देवी के नेतृत्व में पुराने राजद कार्यालय प्रसाद बिगहा से प्रतिरोध मार्च निकला गया, वहीं दूसरी ओर राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में नए कार्यालय सद्भावना चौक से निकाली गयी । जिसमें दोनों खेमों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में लोग जुटाए । राजद और कांग्रेस के विधायक, जिलाध्यक्ष सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा।

नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह एवं हिसुआ विधायक  नीतू कुमारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए। महागठबंधन के कार्यक्रम को जिला कांग्रेस ने अपना समर्थन देते हुए जिला मुख्यालय पर आक्रोश मार्च निकाला था।

आक्रोश मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर समाहरणालय होते हुए विजय बाजार, अनुमंडल कार्यालय से गुजरते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। आक्रोश मार्च को सम्बोधित करते हुए राजद के महिला जिलाध्यक्ष रेणु सिंह ने कहा कि देश के सामने अभी लोकतंत्र ,संविधान एवं आजादी बचाने का समय आ गया है। भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार पूरे भारतीय संस्थानों पर हमला बोल दिया है। 

सरकार के आलोचना करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों एवं वैसी पार्टियों को निशाना बनाया जा रहा है जो सरकार की कमजोरियों को उजागर करने में लगे हुए हैं। आज लोकतांत्रिक, संविधान एवं आजादी को बचाने के लिए एकजुट होकर लड़ना होगा। देश के नौजवानों के लिए रोजगार गारंटी करनी होगी।

राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा किसानों के पटवन की समस्या है। पेयजल का संकट है। सूखा से पूरा बिहार ग्रस्त हैं। इसलिए सरकार को फौरन बिहार को सूखा  क्षेत्र घोषित करना चाहिए। तुरंत किसानों को राहत दिया जाना चाहिए। किसानों के जितने भी कर्ज है, उसे माफ किया जाना चाहिए। साथ में बिजली बिल की माफी के साथ मुफ्त में कृषि के लिए बिजली मुहैया किया जाना चाहिए।

हिसुआ विधायक नीतु कुमारी ने कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबी जा रही है और निरंकुश केन्द्र सरकार आमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आक्रोश मार्च में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीक खाँ, अखिलेश सिंह. रामकुमार प्रसाद यादव, जागेश्वर पासवान, अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, अंजनी कुमार. डॉ संजय कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार. सैयद समीर कवि. सकलदेव सिंह, अभिमन्यु सिंह, रामरतन गिरि, चन्द्र भूषण सिंह, ओंकार कुमार. द्रोण प्रसाद.     एजाज अली मुन्ना, रंजीत कुमार, नवलेश कुमार, नीरज कुमार, पासवान, रामाशीष कुमार, मधुसूदन प्रसाद. मीना देवी, गायत्री देवी, बेदामी देवी, बिंदु कुमारी, अजित कुमार, शेखर कुमार उर्फ पप्पू  सिंह. मुकेश कुमार, संजीत कुमार. विनय कुमार. शशिकांत सिंह, फखरु अली अहमद. चिन्ताहरन सिंह, मो. अब्दुल्लाह आज़म मो इमरान फरहत, सुनील सिंह.  मो  अंसारी हुसैन, रबीन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर राजद विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला। 

राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु सिंह और पार्टी नेता श्रवण कुशवाहा के नेतृत्व में भी अलग से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कुल मिलाकर दोनों खेमों ने आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए हजारों की संख्या में शहर भ्रमण किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live