मिथिला हिन्दी न्यूज :- महागठबंधन की सरकार के नए स्वरूप पर जोरों की चर्चा चल रही है. सवाल यही है कि आखिरकार नई सरकार में विभागों का खाका क्या होगा ? अनुमान जताया जा रहा है कि भाजपा कोटे का सारा विभाग राजद और कांग्रेस के खाते में जा सकता है. जदयू के पास एक दर्जन विभागों का जिम्मा पहले की भांति रह सकता है जिसमें एक मंत्री जीतन राम मांझी के हम के भी शामिल होंगे.राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि राजद और कांग्रेस के विधायकों की संख्या एक साथ जोड़ दी जाए तब राजद को 17 मंत्री पद मिल सकता है जबकि कांग्रेस को तीन पद पर संतोष करना पड़ेगा.जानकारी के अनुसार एवं राजद के हिस्से में वैसे तमाम में विभाग आ सकते हैं जो 2015 में राजद के पास थे. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य, वित्त, कृषि, सहकारिता, पथ निर्माण, पशुपालन, राजस्व भूमि सुधार, श्रम संसाधन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उद्योग और पर्यावरण जैसे अहम विभाग राजद को मिल सकते हैं.जानकारी के अनुसार अभी विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में जदयू के महेश्वर हजारी हैं. ऐसे में राजद को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी मिल सकता है. जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस के खाते में जा सकता है. बीजेपी के कोटे वाले कुछ विभागों में से कुछ अहम विभाग कांग्रेस और हम के बीच में भी बांटे जा सकते हैं. लेकिन इतना तो तय है कि ज्यादातर अहम विभाग राजद के पास ही रहेंगे. राजद के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विभाग के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय राजद के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा ही लिए जाएंगे. जिसमें कोशिश यह होगी कि योग्यता और वरिष्ठता के अनुसार विधायकों के बीच में मंत्रिमंडल का दायित्व सौंपा जाए.