नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम मोबाइल की चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा जाता है , और तुरंत मौके पर रेलवे पुलिस पहुंचते हैं और सभी पुलिस बिना वर्दी के ही होते हैं और युवक की जमकर धुनाई कर देते हैं, जिससे युवक अधमरा होकर प्लेटफार्म परिसर में बेसुध होकर गिर जाता है। जब धुनाई की सवाल पर मीडिया ने पूछा कि आप कौन है ,तो उन्होंने कहा कि हम गुंडा है। उसके बाद संवाददाताओं से उलझना शुरू करते हैं। देखते ही देखते युवक की इस तरह से पिटाई की गई थी मानो उसे मॉब लिंचींग करना चाह रहा हो । जानवर की तरह लगातार लात- घूंसे से मारा जा रहा था , फिर जीआरप अपने कस्टडी ने लिया है। सीआरपीएफ पुलिस के इस तरह का गुंडागर्दी देखकर लोग दहशत में हो गए। हालांकि लगातार मीडिया ने या पूछने की कोशिश की है तो वह सीधा मीडिया से उलझना शुरू कर दिए हैं। वर्दी के हनक दिखाते हुए लापरवाह पुलिस कर्मी नवादा न्यूज़ 18 के संवाददाता अनिल विशाल एवं एबीपी के संवाददाता अमन सिन्हा के साथ भी बदसलूकी एवं धक्का- मुक्की किया । तमाम घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर भी आमलोगों द्वारा अपलोड किया गया है ।