अनूप नारायण सिंह
पटना। महागठबंधन सरकार में निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को पुनः विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है सुमित कुमार सिंह दो साल में दुबारा नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बने हैं मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष है यह पॉजिटिव राजनीति करते हैं तथा बिहार के विकास की ललक उनके अंदर है उन्होंने जो निर्णय लिया है बिहार के हित में लिया है और बिहार की जनता उनके इस निर्णय से खुश है।महागठबंधन सरकार बिहार को नया स्वरूप देने के लिए तैयार है। बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अब राज्य नए सिरे से आगे बढ़ेगा और सफलता की हर ऊंचाइयों को हासिल करेगा। उन्होने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के आशीर्वाद से आज पटना के राजभवन में महामहिम राज्यपाल महोदय की मौजूदगी में पुनः मंत्री पद का शपथ लिया।मुझपर विश्वास जताने एवं पुनः मुझे मंत्री पद की महती जिम्मेदारी सौंपने के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार का मैं आभार प्रकट करता हूं। आज इस बड़े मौके पर पूज्यनीय पिताजी की कमी बहुत खटक रही है। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बदौलत ही मैं आज इस मुकाम पर खड़ा हूं, उनका आज मेरे साथ न होना बेहद पीड़ादायक है। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहामेरे क्षेत्र सोनो-चकाई और समस्त जमुई की जनता मेरी ताकत हैं। मेरे प्रति उनका विश्वास मुझे निरंतर जनसेवा में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित करता है। मुझे मंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर मैं अपनी जनता का भी आभार प्रकट करता हूं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साल 2021 में जब मुझे पहली बार राज्य के विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उस वक्त मुझे यह अहसास था कि यह कार्य चुनौतीपूर्ण है। इस चुनौती को मैंने सहर्ष स्वीकार किया और बिहार के युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में कामयाबी दिलाने की दिशा में कई प्रयास किए। सभी जिलों में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग संस्थान की शुरुआत की गई, उन सभी अवरोधों को हटाने की दिशा में कार्य किए गए जिससे छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने में सहूलियत मिली, बिहार में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर समीक्षा की गई। इन सभी प्रयासों का नतीजा रहा कि बिहार के युवाओं को कई बेहतरीन अवसर मिले। आज तकनीक के क्षेत्र में बिहार के युवाओं की चर्चा पूरे देश में हो रही है।इस बार नई पारी में राज्य में विज्ञान एवं प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गति प्रदान करना मेरा लक्ष्य है। मैंने कई मौकों पर बिहार के छात्र-छात्राओं को यह आश्वस्त किया है कि वो बस परिश्रम करते जाएं, अपने हुनर को निखारते जाएं बाकी मैं उनके लिए श्रेष्ठ अवसरों को सृजित करने की दिशा में सदैव कार्यरत हूं। बिहार को विज्ञान एवं प्रद्योगिकी के क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाने के लिए मैं संकल्पित हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सहयोग से मैं अपने इस संकल्प को निश्चित तौर पर सिद्ध करूंगा जिससे बिहार के युवा आत्मनिर्भर बनेंगे, सशक्त बनेंगे।