मिथिला हिन्दी न्यूज :- जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को समाज को आगे ले जाने और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने की जिम्मेवारी है पर ये जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक ही खुले आम कानून तोड़ने हुए नजर आतें हैं.राज्य के कई कई इलाकों में विभिन्न समारोह मों हर्ष फायरिंग को घटना आए दिन हो रही है.इस मुद्दे पर हाईकोर्ट द्वारा भी लगातार सरकार से सवाल पुछा जा रहा हैं,कि इस पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं,.इसके बावजूद हर्ष फायरिंग की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है.इन दिनों गया में हर्ष फायरिंग करते हुए एक वीडियो ससोल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति किसी समारोह में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। बताया गया कि हर्ष फायरिंग करनेवाला स्थानीय मुखिया तरन्नुम खातुन के पति वकील अहमद है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है।वही इस हर्ष फायरिंग के मामले पर पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है और वीडियो के आधार चिह्नित कर मुखिया पति को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.